OFFICE BEARERS
Dr. K.P. Jaiswal Basic School ...
श्री आनन्द जायसवाल को समाज सेवा अपने पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 श्री बंसीलाल जायसवाल (कप्तान ) से वंशानुगत पाए है। आप एक जुझारू स्वभाव के व्यक्तित्व है आप पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा अमर उजाला के जसरा में प्रतिनिधि के रूप में काम देख रहे है।
मंच पर आमंत्रित करते हुए अत्यंत गौरव का अनुभव हो रहा है की एच के जायसवाल सभा का चुनाव जीतने वालो में एक नाम है श्री नीरज जायसवाल जी का जो अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष भी है तथा निरंतर समाज सेवा से जुड़े कार्यो में अग्रणी रहे है एवं व्यापारियों के हितो की चिंता करने एवं उनके हक़ की लड़ाई लड़ने के लिए तत्पर रहते है। यही नहीं महानगर के प्रतिष्ठित व्यवसाइयों में इनका भी एक बड़ा नाम है |
श्री धर्मेंद्र जायसवाल पुत्र श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल रिटायर्ड एयर फोर्स का सुपुत्र हूँ इंजिनीरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस की शिक्षा पूरी करने के बाद अपनी मुट्ठीगंज में समृद्धि कंप्यूटर कंसल्टंसी के नाम से फॉर्म डाली है जिसको मैं विगत २० वर्ष से सफलता पूरवक संचालित कर रहे हैं।
श्री अजय कुमार जायसवाल पुत्र स्वर्गीय वेद प्रकाश जायसवाल निवासी गाजीगंज मुट्ठीगंज। आपका कलस बेसन और दाल मिल का व्यवसाय है ।
मनोज शिखर सिंह ; (प्रिंस ) पुत्र स्वर्गीय उदय नारायण सिंह शाहगंज के निवासी है आपका लीडर रोड पर उदय फार्मा नाम से दवा का थोक व्यवसाय है आप शाहगंज दुर्गापूजा कमेटी के सक्रीय सदस्य है आप सामाजिक जीवन में बढ़चढ़ कर सेवा कार्य में लगे रहते है आप मृदुभाषी एवं हंसमुख स्वभाव से परिपूर्ण है आपसे जायसवाल समाज को बहुत ही आशाएं है।
श्री विमल कुमार जायसवाल (दन्ने) पुत्र स्व श्री.......निवास मुट्ठीगंज प्रयागराज प्रतिष्ठित व्यवसायी है आप विगत कई वर्षो से सभा से जुड़े हुए है आप सामाजिक कार्यो में सदैव बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहते है आपसे समाज को बहुत अपेक्षाए है।
श्री वीरेंदर जायसवाल पुत्र स्वर्गीय अरविंद जायसवाल मुट्ठीगंज का निवासी है आपका फोम और गद्दे का व्यापार है कमर्शियल ट्रेडर्स के नाम दूकान हटिया तिलक रोड पर स्थित है।