FAQ  |  Help Desk  |  Download
OFFICE BEARERS

Dr. K.P. Jaiswal Inter College ...

KRISHNA VIJAY KUMAR JAISWAL

ADHYAKSH

PRAYAGRAJ

आप कर्मठ मृदुभाषी समाजसेवी है विगत ४० वर्षो से जायसवाल समाज की गतिविधियों में सक्रीय रूप संलग्न रहे है। आप एच० के० जायसवाल सभा के लगातार पांच वर्षो तक महामंत्री, अखिल भारतीय हैहय क्षत्रिय महासभा के सदस्य एवं उ०प्र० जायसवाल सभा के मंत्री भी रह चुके है। आप डा० के० पी० बेसिक स्कूल के अध्यक्ष भी रह चुके है। आप लायंस क्लब के जोन चेयरमैन के पद को भी सुशोभित कर चुके है। विगत वर्षो में आपने लन्दन, ब्रुसेल्स ,जर्मनी स्विटजरलैंड, पेरिस, सिंगारपुर, मलेशिया आदि स्थानों का भ्रमण किया है। आप जायसवाल इलेक्ट्रानिक्स, शाहगंज के अधिष्ठाता, इलाहाबाद इलेक्ट्रानिक्स संस्था के उपाध्यक्ष व अनेक सम्मानित संस्थानों से सम्बंधित है।

YOGESH KUMAR JAISWAL

PRABANDHAK

PRAYAGRAJ

श्री योगेश चंद्र जायसवाल सुपुत्र स्व० श्री राम नारायण जायसवाल जिला वन अधिकारी डी० एफ० ओ० के पद से सेवानिवृत्ति हुआ हूँ।  आपने सरकारी सेवा में रहते हुए विभिन्न जिलों में सामाजिक उत्थान संबधी संगठनों से जुड़ा रहा है वर्तमान में अपने स्वजातीय समाज के सेवा में समर्पित है।

PRADEEP KUMAR JAISWAL

UPADHYAKSH

PRAYAGRAJ

प्रदीप कुमार जायसवाल पुत्र स्व० आर० डी० जायसवाल नि० मीरपुरा का निवासी हूँ मैं विगत ४३ वर्षों से डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में वकालत करता हूँ तथा वहां सुलह समझौता केंद्र में मीडिएटर का कार्य करता हुआ कई पति पत्नियों के बिच सुलह करवाया। 

PAAWAS JAISWAL

UPPRABANDHAK

PRAYAGRAJ

आप स्व० रमेश जायसवाल , (प्रेम गुड्स गैरेज ) ज्येष्ठ  पुत्र है। आप सामाजिक कार्यो में सदैव बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहते है आपका मुट्ठीगंज में रमेश पैलेस के नाम  से होटल व्यवसाय  है। आपसे से समाज को बहुत आपेक्षाये  है। 

MANISH JAISWAL

KOSHADHYAKSH

PRAYAGRAJ

आप मनीष जायसवाल , पुत्र श्री मनोज कुमार जायसवाल (संस्थापक: यू आर होटल), पिछले 18 वर्षों से होटल व्यवसाय से जुड़ा हूं, आपके होटल  प्रयागराज में , मथुरा और महोबा में है। आप सन 2014 से इलाहाबाद फ्रीमेसनरी से जुडे हुए हैं ( जो कि 2000 वर्ष पुरानी बंधुत्व संस्था है) और सन 2022 में उसके अध्यक्ष रह चुके हैं ,और वर्तमान समय में सीनियर पोजीशन पर हैं। समाज को नई ऊंचाइयों पर लेजाने हेतु, निरंतर कार्य करते हैं।

SUNIL KUMAR JAISWAL

SADASYA

PRAYAGRAJ

श्री सुनील जायसवाल स्वर्गीय सूर्य पाल जायसवाल (वकील साहब) के पुत्र हैं आपके पिता जी जीवन पर्यन्त एच के जायसवाल सभा से जुड़े रहे। आप सन  २००० से सभा के विभिन पदों पर रहते  हुए अपने दायित्वों का पूर्णतया निर्वहन किया आपका जी०टी०एस० एवं श्री तारा ट्रेव्हल के नाम से ट्रक एवं बस का व्यवसाय हैं आपसे हैहय क्षत्रिय जायसवाल सभा एवं जनपद के जायसवाल समाज को बहुत ही आशाएं हैं। 

PIYUSH JAISWAL

SADASYA

PRAYAGRAJ

श्री पीयूष जायसवाल निवासी सुलेम सराय पुत्र स्व0 भगवती प्रसाद जायसवाल (लल्ला बाबू ) आप समाज सेवा में हमेशा आगे रहते है और आपका व्यवसाय आबकारी ठेकेदारी है। 

SANJAY JAISWAL

SADASYA

PRAYAGRAJ

आप वर्ष1993से सभा के कार्यो से जुड़े है आपने पूर्व में डा० के ० पी० जायसवाल इण्टर कालेज के कोषाध्यक्ष पद पर रहते हुए एक नवीन कक्ष का निर्माण कराया और अपने दायित्वों का पूर्णतया निर्वहन किया।  आप जायसवाल युवा संगठन (JYS) के संस्थापक सदस्य रहे है इसके अंतर्गत शहर प्रयागराज के स्वजातीय परिवारों की जनगणना एवं संकलन कर "जायसवाल परिवार एक नजर "  में पुस्तक का प्रकाशन किया आपने सभा में वर्ष २००० में एच के जायसवाल सभा में नए ट्रस्टीशिप प्रदान करने के लिए संघर्ष किया और इस कार्य में सफलता अर्जित कर समाज के नए ट्रस्टीशिप को मताधिकार का भी अधिकार दिलवाया। आपकी शहर के अन्य संस्थाओ के सामाजिक कार्यो में सक्रीय भागीदारी रहती है।  आप वर्तमान कार्यकारिणी में बिना पद के कार्य करने हेतु संकल्पित  है।  आपका शुद्ध खाद्य सामग्री का अमृतकमल नेचुरल फूड्स (www.swadsugnadh.co.in) के नाम से ऑनलाइन व्यवसाय संचालित है आपका व्यवसायिक  उद्देश्य "स्वाद भी स्वस्थ्य भी " पर संकल्पित है। 

DHARMENDRA KUMAR JAISWAL

SADASYA

PRAYAGRAJ

श्री धर्मेंद्र जायसवाल पुत्र श्री राजेंद्र  कुमार जायसवाल रिटायर्ड एयर फोर्स का सुपुत्र हूँ इंजिनीरिंग कॉलेज से  कंप्यूटर साइंस  की शिक्षा पूरी करने के बाद अपनी मुट्ठीगंज में समृद्धि कंप्यूटर कंसल्टंसी के नाम से फॉर्म डाली है जिसको मैं विगत २० वर्ष से सफलता पूरवक संचालित कर रहे हैं। 

KAMLESH JAISWAL

SADASYA

PRAYAGRAJ

आप स्व श्री कैलाश नाथ जायसवाल, निवासी भगतबाग, अतरसुइया के सुपुत्र है।  आप सामाजिक कार्यो में सदैव बढ़ - चढ़ कर हिस्सा  लेते रहते है आपका इंटीरियर डिजायनर का प्रतिष्ठित व्यवसाय है।  आपसे समाज को बहुत अपेक्षाए है। 

ANAND KUMAR JAISWAL

SADASYA

KASHIRAJ NAGER

श्री  आनन्द जायसवाल को समाज सेवा अपने पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 श्री बंसीलाल जायसवाल (कप्तान ) से वंशानुगत पाए है। आप एक जुझारू स्वभाव के व्यक्तित्व है आप पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा अमर उजाला के जसरा में प्रतिनिधि के रूप में काम देख रहे है। 

HARISH CHANDRA JAISWAL

SADASYA

PRAYAGRAJ

 श्री हरिश्चंद्र जायसवाल पुत्र स्वर्गीय गंगा प्रसाद जायसवाल दांडी बाजार रीवा रोड का निवासी हूँ मेरा  ३० वर्षो से कोयला का व्यवसाय है। 

ANAND JAISWAL

SADASYA

JASRA

श्री आनंद जायसवाल पुत्र स्व0 श्री मिश्रीलाल जायसवाल निवास काशीराज नगर प्रयागराज चीनी आटा का थोक व्यवसाय है 2008 से सभा द्वारा दिए दायित्वों का निर्वहन किया है।