OFFICE BEARERS
Dr. K.P. Jaiswal Inter College ...

आप कर्मठ मृदुभाषी समाजसेवी है विगत ४० वर्षो से जायसवाल समाज की गतिविधियों में सक्रीय रूप संलग्न रहे है। आप एच० के० जायसवाल सभा के लगातार पांच वर्षो तक महामंत्री, अखिल भारतीय हैहय क्षत्रिय महासभा के सदस्य एवं उ०प्र० जायसवाल सभा के मंत्री भी रह चुके है। आप डा० के० पी० बेसिक स्कूल के अध्यक्ष भी रह चुके है। आप लायंस क्लब के जोन चेयरमैन के पद को भी सुशोभित कर चुके है। विगत वर्षो में आपने लन्दन, ब्रुसेल्स ,जर्मनी स्विटजरलैंड, पेरिस, सिंगारपुर, मलेशिया आदि स्थानों का भ्रमण किया है। आप जायसवाल इलेक्ट्रानिक्स, शाहगंज के अधिष्ठाता, इलाहाबाद इलेक्ट्रानिक्स संस्था के उपाध्यक्ष व अनेक सम्मानित संस्थानों से सम्बंधित है।

श्री योगेश चंद्र जायसवाल सुपुत्र स्व० श्री राम नारायण जायसवाल जिला वन अधिकारी डी० एफ० ओ० के पद से सेवानिवृत्ति हुआ हूँ। आपने सरकारी सेवा में रहते हुए विभिन्न जिलों में सामाजिक उत्थान संबधी संगठनों से जुड़ा रहा है वर्तमान में अपने स्वजातीय समाज के सेवा में समर्पित है।

प्रदीप कुमार जायसवाल पुत्र स्व० आर० डी० जायसवाल नि० मीरपुरा का निवासी हूँ मैं विगत ४३ वर्षों से डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में वकालत करता हूँ तथा वहां सुलह समझौता केंद्र में मीडिएटर का कार्य करता हुआ कई पति पत्नियों के बिच सुलह करवाया।

आप स्व० रमेश जायसवाल , (प्रेम गुड्स गैरेज ) ज्येष्ठ पुत्र है। आप सामाजिक कार्यो में सदैव बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहते है आपका मुट्ठीगंज में रमेश पैलेस के नाम से होटल व्यवसाय है। आपसे से समाज को बहुत आपेक्षाये है।

आप मनीष जायसवाल , पुत्र श्री मनोज कुमार जायसवाल (संस्थापक: यू आर होटल), पिछले 18 वर्षों से होटल व्यवसाय से जुड़ा हूं, आपके होटल प्रयागराज में , मथुरा और महोबा में है। आप सन 2014 से इलाहाबाद फ्रीमेसनरी से जुडे हुए हैं ( जो कि 2000 वर्ष पुरानी बंधुत्व संस्था है) और सन 2022 में उसके अध्यक्ष रह चुके हैं ,और वर्तमान समय में सीनियर पोजीशन पर हैं। समाज को नई ऊंचाइयों पर लेजाने हेतु, निरंतर कार्य करते हैं।

श्री सुनील जायसवाल स्वर्गीय सूर्य पाल जायसवाल (वकील साहब) के पुत्र हैं आपके पिता जी जीवन पर्यन्त एच के जायसवाल सभा से जुड़े रहे। आप सन २००० से सभा के विभिन पदों पर रहते हुए अपने दायित्वों का पूर्णतया निर्वहन किया आपका जी०टी०एस० एवं श्री तारा ट्रेव्हल के नाम से ट्रक एवं बस का व्यवसाय हैं आपसे हैहय क्षत्रिय जायसवाल सभा एवं जनपद के जायसवाल समाज को बहुत ही आशाएं हैं।

श्री पीयूष जायसवाल निवासी सुलेम सराय पुत्र स्व0 भगवती प्रसाद जायसवाल (लल्ला बाबू ) आप समाज सेवा में हमेशा आगे रहते है और आपका व्यवसाय आबकारी ठेकेदारी है।

श्री धर्मेंद्र जायसवाल पुत्र श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल रिटायर्ड एयर फोर्स का सुपुत्र हूँ इंजिनीरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस की शिक्षा पूरी करने के बाद अपनी मुट्ठीगंज में समृद्धि कंप्यूटर कंसल्टंसी के नाम से फॉर्म डाली है जिसको मैं विगत २० वर्ष से सफलता पूरवक संचालित कर रहे हैं।

आप स्व श्री कैलाश नाथ जायसवाल, निवासी भगतबाग, अतरसुइया के सुपुत्र है। आप सामाजिक कार्यो में सदैव बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लेते रहते है आपका इंटीरियर डिजायनर का प्रतिष्ठित व्यवसाय है। आपसे समाज को बहुत अपेक्षाए है।

श्री आनन्द जायसवाल को समाज सेवा अपने पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 श्री बंसीलाल जायसवाल (कप्तान ) से वंशानुगत पाए है। आप एक जुझारू स्वभाव के व्यक्तित्व है आप पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा अमर उजाला के जसरा में प्रतिनिधि के रूप में काम देख रहे है।

श्री हरिश्चंद्र जायसवाल पुत्र स्वर्गीय गंगा प्रसाद जायसवाल दांडी बाजार रीवा रोड का निवासी हूँ मेरा ३० वर्षो से कोयला का व्यवसाय है।

श्री आनंद जायसवाल पुत्र स्व0 श्री मिश्रीलाल जायसवाल निवास काशीराज नगर प्रयागराज चीनी आटा का थोक व्यवसाय है 2008 से सभा द्वारा दिए दायित्वों का निर्वहन किया है।