FAQ  |  Help Desk  |  Download

Board of Committee.

...

PADUM NARAYAN JAISWAL

PRESIDENT

आप महान  समाजसेवी  स्वतन्त्रा संग्राम सैनानी स्वर्गीय श्री मिठाईलाल जायसवाल  जी के पुत्र है वर्ष १९८४  से ही आप सामाजिक कार्यों में सक्रीय भूमिका निभाते आ रहे है आपकी रगों में आपके पिता के कार्यों का असर रहा है आपने राजनैतिक दल भाजपा के  जनपद एवं प्रदेश के विभिन पदों को सुशोभित किया है आपका प्रयागराज जनपद एवं प्रदेश स्तर पर एक उल्लेखनीय नाम है आपने अपने जीवन में कठिन परिश्रम के द्वारा व्यवसायिक सफलता अर्जित करते हुए जनपद में एक प्रतिष्ठा हासिल किया है आप सहर के प्रतिष्ठित व्यवसाइयों में अग्रणी पंक्ति में शामिल किये जाते है। आपसे हैहय क्षत्रिय जायसवाल सभा एवं जनपद के जायसवाल समाज को बहुत ही आशाएं हैं। 

DILIP JAISWAL

VICE PRESIDENT

दिलीप कुमार जायसवाल, जायसवाल समाज के गौरव, उत्तर प्रदेश जायसवाल महासभा एवं एच के जायसवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री शिवमूरत जायसवाल जी के पुत्र हैं। दिलीप जायसवाल को भारत सरकार के पूर्व राष्ट्रपति महामहिम वी वी गिरी द्वारा सन १९७२ में  स्कॉउटिंग में सम्मिलित किया गया। दिलीप जायसवाल अपने पिता से प्रभावित होकर छात्र रहते हुए भी राजनैतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करना शुरू किया। उन्होंने श्री कटरा राम लीला कमेटी के महामंत्रीलाइंस क्लब  में अध्यक्ष एवं रीजनल चेयरमैन एवं विभिन सामाजिक एवं राजनैतिक मंचों से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया। 

SUNIL KUMAR JAISWAL

MAHAMANTRI

श्री सुनील जायसवाल स्वर्गीय सूर्य पाल जायसवाल (वकील साहब) के पुत्र हैं आपके पिता जी जीवन पर्यन्त एच के जायसवाल सभा से जुड़े रहे। आप सन  २००० से सभा के विभिन पदों पर रहते  हुए अपने दायित्वों का पूर्णतया निर्वहन किया आपका जी०टी०एस० एवं श्री तारा ट्रेव्हल के नाम से ट्रक एवं बस का व्यवसाय हैं आपसे हैहय क्षत्रिय जायसवाल सभा एवं जनपद के जायसवाल समाज को बहुत ही आशाएं हैं। 

JAI PRAKASH JAISWAL

UPMANTRI

श्री जयप्रकाश जायसवाल पुत्र स्वर्गीय श्री राम नरेश जायसवाल की पहचान एक उधमी एवं सामाजिक कार्यकर्ता की हैं आपने मिर्ज़ापुर रोड रामपुर में जायसवाल नगर को बसाया। आपकी धर्मपत्नी वर्तमान सत्र में अपने क्षेत्र की ग्राम प्रधान हैं और आपने कुल देवता भगवन सहसार्जुन जी मंदिर का निर्माण करवा रहे है। आपका तीन पेट्रोल पंप एवं एच० पी० सी० एल का लुब्रीकेंट मोबिल का थोक एवं फुटकर विक्रेता हैं व् पिछले  १० वर्षो से ग्राम प्रधान रह चुके है। 

VIJAY JAISWAL

KOSHADHYAKSH

श्री विजय कुमार जायसवाल आपका तृप्ति मसाले का व्यवसाय हैं आपके पिता स्वर्गीय गंगा प्रसाद जायसवाल जो की इलाहाबाद के प्रतिष्ठित उमाशंकर आयल मिल के संस्थापक थे आपके बाबा लाला सालिग राम जायसवाल महाजन द्वारा स्थापित १२५ वर्ष पुराना राम जानकी मंदिर आर्य कन्या चौराहे पर स्थित है। 

Our Member

...

ASHOK JAISWAL

PRAYAGARJ

श्री अशोक कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 श्री कन्हैयालाल जायसवाल निवास नई बस्ती कीडगंज प्रयागराज का निवासी है आपका व्यवसाय पूर्व में मेलराज एजेंसी का हटिया चौराहे पर संचालित है वर्तमान में आपका एजेंसी का सुपर स्टॉकिस्ट का व्यापर है। 

PAAWAS JAISWAL

PRAYAGRAJ

आप स्व० रमेश जायसवाल , (प्रेम गुड्स गैरेज ) ज्येष्ठ  पुत्र है। आप सामाजिक कार्यो में सदैव बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहते है आपका मुट्ठीगंज में रमेश पैलेस के नाम  से होटल व्यवसाय  है। आपसे से समाज को बहुत आपेक्षाये  है। 

SUNIL KUMAR JAISWAL

PRAYAGRAJ

श्री सुनील जायसवाल स्वर्गीय सूर्य पाल जायसवाल (वकील साहब) के पुत्र हैं आपके पिता जी जीवन पर्यन्त एच के जायसवाल सभा से जुड़े रहे। आप सन  २००० से सभा के विभिन पदों पर रहते  हुए अपने दायित्वों का पूर्णतया निर्वहन किया आपका जी०टी०एस० एवं श्री तारा ट्रेव्हल के नाम से ट्रक एवं बस का व्यवसाय हैं आपसे हैहय क्षत्रिय जायसवाल सभा एवं जनपद के जायसवाल समाज को बहुत ही आशाएं हैं। 

SANJAY JAISWAL

PRAYAGRAJ

आप वर्ष1993से सभा के कार्यो से जुड़े है आपने पूर्व में डा० के ० पी० जायसवाल इण्टर कालेज के कोषाध्यक्ष पद पर रहते हुए एक नवीन कक्ष का निर्माण कराया और अपने दायित्वों का पूर्णतया निर्वहन किया।  आप जायसवाल युवा संगठन (JYS) के संस्थापक सदस्य रहे है इसके अंतर्गत शहर प्रयागराज के स्वजातीय परिवारों की जनगणना एवं संकलन कर "जायसवाल परिवार एक नजर "  में पुस्तक का प्रकाशन किया आपने सभा में वर्ष २००० में एच के जायसवाल सभा में नए ट्रस्टीशिप प्रदान करने के लिए संघर्ष किया और इस कार्य में सफलता अर्जित कर समाज के नए ट्रस्टीशिप को मताधिकार का भी अधिकार दिलवाया। आपकी शहर के अन्य संस्थाओ के सामाजिक कार्यो में सक्रीय भागीदारी रहती है।  आप वर्तमान कार्यकारिणी में बिना पद के कार्य करने हेतु संकल्पित  है।  आपका शुद्ध खाद्य सामग्री का अमृतकमल नेचुरल फूड्स (www.swadsugnadh.co.in) के नाम से ऑनलाइन व्यवसाय संचालित है आपका व्यवसायिक  उद्देश्य "स्वाद भी स्वस्थ्य भी " पर संकल्पित है। 

HARISH CHANDRA JAISWAL

PRAYAGRAJ

श्री हरिश्चंद्र जायसवाल पुत्र स्वर्गीय गंगा प्रसाद जायसवाल दांडी बाजार रीवा रोड का निवासी हूँ मेरा  ३० वर्षो से कोयला का व्यवसाय है। 

VIRENDRA JAISWAL

PRAYAGRAJ

श्री वीरेंदर जायसवाल पुत्र स्वर्गीय अरविंद  जायसवाल मुट्ठीगंज का निवासी है  आपका फोम  और गद्दे का व्यापार है कमर्शियल ट्रेडर्स  के नाम दूकान हटिया तिलक रोड पर स्थित है। 

KAMLESH KUMAR JAISWAL

PRAYAGRAJ

आप स्व श्री कैलाश नाथ जायसवाल, निवासी भगतबाग, अतरसुइया के सुपुत्र है।  आप सामाजिक कार्यो में सदैव बढ़ - चढ़ कर हिस्सा  लेते रहते है आपका इंटीरियर डिजायनर का प्रतिष्ठित व्यवसाय है।  आपसे समाज को बहुत अपेक्षाए है। 

DHARMENDRA KUMAR JAISWAL

PRAYAGRAJ

श्री धर्मेंद्र जायसवाल पुत्र श्री राजेंद्र  कुमार जायसवाल रिटायर्ड एयर फोर्स का सुपुत्र हूँ इंजिनीरिंग कॉलेज से  कंप्यूटर साइंस  की शिक्षा पूरी करने के बाद अपनी मुट्ठीगंज में समृद्धि कंप्यूटर कंसल्टंसी के नाम से फॉर्म डाली है जिसको मैं विगत २० वर्ष से सफलता पूरवक संचालित कर रहे हैं। 

ABHISHESK JAISWAL

PRAYAGRAJ

श्री अभिषेक जायसवाल पुत्र स्वर्गीय...जायसवाल कीडगंज के निवासी है आप सामाजिक कार्यो में सदैव बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है आप से समाज को बहुत अपेक्षाएं है। आपकी मारुती ट्रांसपोर्ट के नाम से प्रतिष्ठित व्यवसाय है। 

SUNIL KUMAR JAISWAL

PRAYAGRCAJ

श्री सुनील जायसवाल स्वर्गीय सूर्य पाल जायसवाल (वकील साहब) के पुत्र हैं आपके पिता जी जीवन पर्यन्त एच के जायसवाल सभा से जुड़े रहे। आप सन  २००० से सभा के विभिन पदों पर रहते  हुए अपने दायित्वों का पूर्णतया निर्वहन किया आपका जी०टी०एस० एवं श्री तारा ट्रेव्हल के नाम से ट्रक एवं बस का व्यवसाय हैं आपसे हैहय क्षत्रिय जायसवाल सभा एवं जनपद के जायसवाल समाज को बहुत ही आशाएं हैं। 

ANAND KUMAR JAISWAL

PRAYAGRAJ

श्री  आनन्द जायसवाल को समाज सेवा अपने पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 श्री बंसीलाल जायसवाल (कप्तान ) से वंशानुगत पाए है। आप एक जुझारू स्वभाव के व्यक्तित्व है आप पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा अमर उजाला के जसरा में प्रतिनिधि के रूप में काम देख रहे है। 

NEERAJ JAISWAL

PRAYAGRAJ

मंच पर आमंत्रित करते हुए अत्यंत गौरव का अनुभव हो रहा है की एच के जायसवाल सभा का चुनाव जीतने वालो में एक नाम है श्री नीरज जायसवाल जी का जो अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष भी है तथा निरंतर समाज सेवा से जुड़े कार्यो में अग्रणी रहे है एवं व्यापारियों के हितो की चिंता करने एवं उनके हक़ की लड़ाई लड़ने के लिए तत्पर रहते है।  यही नहीं महानगर के प्रतिष्ठित व्यवसाइयों में इनका भी एक बड़ा नाम है |

DHARMENDRA JAISWAL

PRAYAGRAJ

श्री धर्मेंद्र जायसवाल पुत्र श्री राजेंद्र  कुमार जायसवाल रिटायर्ड एयर फोर्स का सुपुत्र हूँ इंजिनीरिंग कॉलेज से  कंप्यूटर साइंस  की शिक्षा पूरी करने के बाद अपनी मुट्ठीगंज में समृद्धि कंप्यूटर कंसल्टंसी के नाम से फॉर्म डाली है जिसको मैं विगत २० वर्ष से सफलता पूरवक संचालित कर रहे हैं। 

AJAY KUMAR JAISWAL

PRAYAGRAJ

श्री अजय कुमार जायसवाल पुत्र स्वर्गीय वेद प्रकाश जायसवाल निवासी गाजीगंज मुट्ठीगंज। आपका कलस बेसन और दाल मिल का व्यवसाय  है । 

MANOJ SIKHAR SINGH

PRAYAGRAJ

मनोज शिखर सिंह ; (प्रिंस ) पुत्र स्वर्गीय उदय नारायण सिंह शाहगंज  के निवासी है आपका लीडर रोड पर उदय फार्मा  नाम से दवा का थोक व्यवसाय है आप  शाहगंज दुर्गापूजा कमेटी के सक्रीय सदस्य है आप सामाजिक जीवन में बढ़चढ़ कर सेवा  कार्य में लगे रहते है आप मृदुभाषी  एवं हंसमुख स्वभाव से परिपूर्ण  है आपसे जायसवाल समाज को बहुत ही आशाएं है। 

VIMAL KUMAR JAISWAL

PRAYAGRAJ

श्री विमल कुमार जायसवाल (दन्ने) पुत्र स्व श्री.......निवास मुट्ठीगंज प्रयागराज प्रतिष्ठित व्यवसायी है आप विगत कई वर्षो से सभा से जुड़े हुए है आप सामाजिक कार्यो में सदैव बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहते है आपसे समाज को बहुत अपेक्षाए  है। 

VIRENDRA JAISWAL

PRAYAGRAJ

श्री वीरेंदर जायसवाल पुत्र स्वर्गीय अरविंद  जायसवाल मुट्ठीगंज का निवासी है  आपका फोम  और गद्दे का व्यापार है कमर्शियल ट्रेडर्स  के नाम दूकान हटिया तिलक रोड पर स्थित है। 

KRISHNA VIJAY KUMAR JAISWAL

PRAYAGRAJ

आप कर्मठ मृदुभाषी समाजसेवी है विगत ४० वर्षो से जायसवाल समाज की गतिविधियों में सक्रीय रूप संलग्न रहे है। आप एच० के० जायसवाल सभा के लगातार पांच वर्षो तक महामंत्री, अखिल भारतीय हैहय क्षत्रिय महासभा के सदस्य एवं उ०प्र० जायसवाल सभा के मंत्री भी रह चुके है। आप डा० के० पी० बेसिक स्कूल के अध्यक्ष भी रह चुके है। आप लायंस क्लब के जोन चेयरमैन के पद को भी सुशोभित कर चुके है। विगत वर्षो में आपने लन्दन, ब्रुसेल्स ,जर्मनी स्विटजरलैंड, पेरिस, सिंगारपुर, मलेशिया आदि स्थानों का भ्रमण किया है। आप जायसवाल इलेक्ट्रानिक्स, शाहगंज के अधिष्ठाता, इलाहाबाद इलेक्ट्रानिक्स संस्था के उपाध्यक्ष व अनेक सम्मानित संस्थानों से सम्बंधित है।

YOGESH KUMAR JAISWAL

PRAYAGRAJ

श्री योगेश चंद्र जायसवाल सुपुत्र स्व० श्री राम नारायण जायसवाल जिला वन अधिकारी डी० एफ० ओ० के पद से सेवानिवृत्ति हुआ हूँ।  आपने सरकारी सेवा में रहते हुए विभिन्न जिलों में सामाजिक उत्थान संबधी संगठनों से जुड़ा रहा है वर्तमान में अपने स्वजातीय समाज के सेवा में समर्पित है।

PRADEEP KUMAR JAISWAL

PRAYAGRAJ

प्रदीप कुमार जायसवाल पुत्र स्व० आर० डी० जायसवाल नि० मीरपुरा का निवासी हूँ मैं विगत ४३ वर्षों से डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में वकालत करता हूँ तथा वहां सुलह समझौता केंद्र में मीडिएटर का कार्य करता हुआ कई पति पत्नियों के बिच सुलह करवाया। 

PAAWAS JAISWAL

PRAYAGRAJ

आप स्व० रमेश जायसवाल , (प्रेम गुड्स गैरेज ) ज्येष्ठ  पुत्र है। आप सामाजिक कार्यो में सदैव बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहते है आपका मुट्ठीगंज में रमेश पैलेस के नाम  से होटल व्यवसाय  है। आपसे से समाज को बहुत आपेक्षाये  है। 

MANISH JAISWAL

PRAYAGRAJ

आप मनीष जायसवाल , पुत्र श्री मनोज कुमार जायसवाल (संस्थापक: यू आर होटल), पिछले 18 वर्षों से होटल व्यवसाय से जुड़ा हूं, आपके होटल  प्रयागराज में , मथुरा और महोबा में है। आप सन 2014 से इलाहाबाद फ्रीमेसनरी से जुडे हुए हैं ( जो कि 2000 वर्ष पुरानी बंधुत्व संस्था है) और सन 2022 में उसके अध्यक्ष रह चुके हैं ,और वर्तमान समय में सीनियर पोजीशन पर हैं। समाज को नई ऊंचाइयों पर लेजाने हेतु, निरंतर कार्य करते हैं।

SUNIL KUMAR JAISWAL

PRAYAGRAJ

श्री सुनील जायसवाल स्वर्गीय सूर्य पाल जायसवाल (वकील साहब) के पुत्र हैं आपके पिता जी जीवन पर्यन्त एच के जायसवाल सभा से जुड़े रहे। आप सन  २००० से सभा के विभिन पदों पर रहते  हुए अपने दायित्वों का पूर्णतया निर्वहन किया आपका जी०टी०एस० एवं श्री तारा ट्रेव्हल के नाम से ट्रक एवं बस का व्यवसाय हैं आपसे हैहय क्षत्रिय जायसवाल सभा एवं जनपद के जायसवाल समाज को बहुत ही आशाएं हैं। 

PIYUSH JAISWAL

PRAYAGRAJ

श्री पीयूष जायसवाल निवासी सुलेम सराय पुत्र स्व0 भगवती प्रसाद जायसवाल (लल्ला बाबू ) आप समाज सेवा में हमेशा आगे रहते है और आपका व्यवसाय आबकारी ठेकेदारी है। 

SANJAY JAISWAL

PRAYAGRAJ

आप वर्ष1993से सभा के कार्यो से जुड़े है आपने पूर्व में डा० के ० पी० जायसवाल इण्टर कालेज के कोषाध्यक्ष पद पर रहते हुए एक नवीन कक्ष का निर्माण कराया और अपने दायित्वों का पूर्णतया निर्वहन किया।  आप जायसवाल युवा संगठन (JYS) के संस्थापक सदस्य रहे है इसके अंतर्गत शहर प्रयागराज के स्वजातीय परिवारों की जनगणना एवं संकलन कर "जायसवाल परिवार एक नजर "  में पुस्तक का प्रकाशन किया आपने सभा में वर्ष २००० में एच के जायसवाल सभा में नए ट्रस्टीशिप प्रदान करने के लिए संघर्ष किया और इस कार्य में सफलता अर्जित कर समाज के नए ट्रस्टीशिप को मताधिकार का भी अधिकार दिलवाया। आपकी शहर के अन्य संस्थाओ के सामाजिक कार्यो में सक्रीय भागीदारी रहती है।  आप वर्तमान कार्यकारिणी में बिना पद के कार्य करने हेतु संकल्पित  है।  आपका शुद्ध खाद्य सामग्री का अमृतकमल नेचुरल फूड्स (www.swadsugnadh.co.in) के नाम से ऑनलाइन व्यवसाय संचालित है आपका व्यवसायिक  उद्देश्य "स्वाद भी स्वस्थ्य भी " पर संकल्पित है। 

DHARMENDRA KUMAR JAISWAL

PRAYAGRAJ

श्री धर्मेंद्र जायसवाल पुत्र श्री राजेंद्र  कुमार जायसवाल रिटायर्ड एयर फोर्स का सुपुत्र हूँ इंजिनीरिंग कॉलेज से  कंप्यूटर साइंस  की शिक्षा पूरी करने के बाद अपनी मुट्ठीगंज में समृद्धि कंप्यूटर कंसल्टंसी के नाम से फॉर्म डाली है जिसको मैं विगत २० वर्ष से सफलता पूरवक संचालित कर रहे हैं। 

KAMLESH JAISWAL

PRAYAGRAJ

आप स्व श्री कैलाश नाथ जायसवाल, निवासी भगतबाग, अतरसुइया के सुपुत्र है।  आप सामाजिक कार्यो में सदैव बढ़ - चढ़ कर हिस्सा  लेते रहते है आपका इंटीरियर डिजायनर का प्रतिष्ठित व्यवसाय है।  आपसे समाज को बहुत अपेक्षाए है। 

ANAND KUMAR JAISWAL

KASHIRAJ NAGER

श्री  आनन्द जायसवाल को समाज सेवा अपने पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 श्री बंसीलाल जायसवाल (कप्तान ) से वंशानुगत पाए है। आप एक जुझारू स्वभाव के व्यक्तित्व है आप पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा अमर उजाला के जसरा में प्रतिनिधि के रूप में काम देख रहे है। 

HARISH CHANDRA JAISWAL

PRAYAGRAJ

 श्री हरिश्चंद्र जायसवाल पुत्र स्वर्गीय गंगा प्रसाद जायसवाल दांडी बाजार रीवा रोड का निवासी हूँ मेरा  ३० वर्षो से कोयला का व्यवसाय है। 

ANAND JAISWAL

JASRA

श्री आनंद जायसवाल पुत्र स्व0 श्री मिश्रीलाल जायसवाल निवास काशीराज नगर प्रयागराज चीनी आटा का थोक व्यवसाय है 2008 से सभा द्वारा दिए दायित्वों का निर्वहन किया है।