OFFICE BEARERS
Jaiswal Dharmshala ...
श्री अशोक कुमार जायसवाल पुत्र स्व0 श्री कन्हैयालाल जायसवाल निवास नई बस्ती कीडगंज प्रयागराज का निवासी है आपका व्यवसाय पूर्व में मेलराज एजेंसी का हटिया चौराहे पर संचालित है वर्तमान में आपका एजेंसी का सुपर स्टॉकिस्ट का व्यापर है।
आप स्व० रमेश जायसवाल , (प्रेम गुड्स गैरेज ) ज्येष्ठ पुत्र है। आप सामाजिक कार्यो में सदैव बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहते है आपका मुट्ठीगंज में रमेश पैलेस के नाम से होटल व्यवसाय है। आपसे से समाज को बहुत आपेक्षाये है।
श्री सुनील जायसवाल स्वर्गीय सूर्य पाल जायसवाल (वकील साहब) के पुत्र हैं आपके पिता जी जीवन पर्यन्त एच के जायसवाल सभा से जुड़े रहे। आप सन २००० से सभा के विभिन पदों पर रहते हुए अपने दायित्वों का पूर्णतया निर्वहन किया आपका जी०टी०एस० एवं श्री तारा ट्रेव्हल के नाम से ट्रक एवं बस का व्यवसाय हैं आपसे हैहय क्षत्रिय जायसवाल सभा एवं जनपद के जायसवाल समाज को बहुत ही आशाएं हैं।
आप वर्ष1993से सभा के कार्यो से जुड़े है आपने पूर्व में डा० के ० पी० जायसवाल इण्टर कालेज के कोषाध्यक्ष पद पर रहते हुए एक नवीन कक्ष का निर्माण कराया और अपने दायित्वों का पूर्णतया निर्वहन किया। आप जायसवाल युवा संगठन (JYS) के संस्थापक सदस्य रहे है इसके अंतर्गत शहर प्रयागराज के स्वजातीय परिवारों की जनगणना एवं संकलन कर "जायसवाल परिवार एक नजर " में पुस्तक का प्रकाशन किया आपने सभा में वर्ष २००० में एच के जायसवाल सभा में नए ट्रस्टीशिप प्रदान करने के लिए संघर्ष किया और इस कार्य में सफलता अर्जित कर समाज के नए ट्रस्टीशिप को मताधिकार का भी अधिकार दिलवाया। आपकी शहर के अन्य संस्थाओ के सामाजिक कार्यो में सक्रीय भागीदारी रहती है। आप वर्तमान कार्यकारिणी में बिना पद के कार्य करने हेतु संकल्पित है। आपका शुद्ध खाद्य सामग्री का अमृतकमल नेचुरल फूड्स (www.swadsugnadh.co.in) के नाम से ऑनलाइन व्यवसाय संचालित है आपका व्यवसायिक उद्देश्य "स्वाद भी स्वस्थ्य भी " पर संकल्पित है।
श्री हरिश्चंद्र जायसवाल पुत्र स्वर्गीय गंगा प्रसाद जायसवाल दांडी बाजार रीवा रोड का निवासी हूँ मेरा ३० वर्षो से कोयला का व्यवसाय है।